मुर्शिदाबाद ज़िले के डोमकल थाना क्षेत्र में एक बार फिर भारी मात्रा में बम बरामद होने से हड़कंप मच गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई तलाशी में ज़मीन के नीचे दबे लगभग 45 से 50 ताज़ा सॉकेट बम बरामद किए गए। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है।
सूत्रों के अनुसार, डोमकल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गराइमारी ग्राम पंचायत के हरिशंकरपुर पूर्वपाड़ा मैदान में बम छिपाकर रखे गए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां तलाशी अभियान चलाया और मिट्टी खोदकर प्लास्टिक की बाल्टी में रखे बमों को बरामद किया।
घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने घेराबंदी कर लिया है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये बम किसने और किस उद्देश्य से वहां छिपाकर रखे थे। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
डोमकल में फिर बरामद हुए बम, 45 से 50 ताज़ा सॉकेट बम मिलने से सनसनी
