बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं| कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी किसी विवादित बयान को लेकर, इसी बीच कंगना से जुड़ी और एक बड़ी खबर सामने आई है| कंगना ने गीतकार जावेद अख्तर के मानहानि वाले केस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी|
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर का नाम लिया था, जिसके बाद गीतकार ने दावा किया था कि पिछले साल जून में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस ने ‘गुटबाजी’ में उनका नाम घसीटा था| इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया था कि कंगना का यह दावा पूरी तरह से गलत था, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होने ऋतिक रोशन संग उनके कथित संबंध को लेकर चुप रहने की धमकी दी थी| बता दें कि छवि खराब करने को लेकर अख्तर ने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था|
जावेद अख़्तर ने पिछले वर्ष नवंबर में कंगना के ख़िलाफ़ ये दावा करते हुए मामला दर्ज़ करवाया था कि उन्होंने टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को दिए गए एक टीवी इंटरव्यू में उनके ख़िलाफ़ ऐसे बयान दिए जिनसे उनकी प्रतिष्ठा को नुक़सान पहुँचा है|
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना ने पिछले वर्ष सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में एक ‘मंडली’ के होने की बात करते हुए उनका नाम लिया था|
जावेद अख़्तर की शिकायत पर अदालत ने पिछले वर्ष दिसंबर में जुहू पुलिस को जाँच शुरू करने और कंगना रनौत के ख़िलाफ़ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था|
10 सितंबर को एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज होने वाली है, फिल्म के रिलीज से पहले कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर महाराष्ट्र सरकार से खास अपील की थी| कंगना ने लिखा था कि वह चाहती हैं कि राज्यभर के सभी सिनेमाघरों को फिर से खोल दिया जाए|
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी सवाल उठाया था कि राज्य में जब रेस्टोरेंट और बाकी चीजों को खोलने की अनुमति दे दी गई है तो फिर थिएटर को क्यों नहीं खोला जा रहा है|
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘थलाइवी’ के बाद कंगना फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आएंगी. फिल्म में अपने किरदार के साथ इंसाफ करने के लिए एक्ट्रेस जमकर पसीने बहा रही हैं| इसके अलावा वह फिल्म ‘तेजस’, ‘इमली’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ में दिखेंगी|