बोइंग के सीईओ और नरेंद्र मोदी ने आठ दशकों की एयरोस्पेस साझेदारी पर चर्चा की

बोइंग [NYSE: BA] के प्रेसिडेंट एवं सीईओ डेविड एल. कैलहॉन ने आज दोपहर वाशिंगटन डी.सी. में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की और भारत के साथ एयरोस्‍पेस में बोइंग की आठ दशकों की भागीदारी के महत्‍व पर चर्चा की। श्री कैलहॉन ने कहा, “बोइंग को भारत के वाणिज्यिक उड्डयन बाजार का तेजी से विस्‍तार करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाकर गर्व महसूस हो रहा है।

कंपनी ने भारत के रक्षा बलों को मिशन के लिये तैयार करने तथा उनके आधुनिकीकरण में भी एक अहम भूमिका निभाई है। हम प्रधानमंत्री मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का समर्थन करते हैं और भारत में 5,000 से ज्‍यादा लोग उच्‍च गुणवत्‍ता का कॅरियर बना रहे हैं और बोइंग की टीम में शानदार अभिनव काम कर रहे हैं। भारत में हमारा बढ़ता निवेश न सिर्फ भारत के साथ बोइंग की भागीदारी की मजबूती दिखाता है, बल्कि अमेरिका और भारत के बीच व्‍यापक आर्थिक सम्‍बंधों की सकारात्‍मक गति भी प्रदर्शित करता है।”

बोइंग भारत के वाणिज्यिक उड्डयन एवं रक्षा क्षेत्रों के लिये लंबे समय से लगातार प्रतिबद्ध है। इस हफ्ते पेरिस एयर शो में बोइंग ने भारत में नये सेवा अनुबंधों की घोषणा की थी। साथ ही और 290 नये बोइंग जेट्स के एयर इंडिया के ऑर्डर को अंतिम रूप देने का भी काम किया गया।

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *