02
Dec
भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड सुविधा प्लेटफ़ॉर्म स्विगी, (स्विगी लिमिटेड, NSE:SWIGGY / BSE: 544285) ने अपनी सालाना रिपोर्ट “हाउ इंडिया ईट्स” का 2025 संस्करण जारी किया। यह रिपोर्ट स्विगी और कियर्नी की साझेदारी में बनाई गई है। यह फ्लैगशिप रिपोर्ट का दूसरा संस्करण है और दिखाता है कि भारतीय ग्राहकों की खाने-पीने की आदतें किस तरह बदल रही हैं। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत का फ़ूड सर्विसेज़ मार्केट 2030 तक 125 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा। इसमें असंगठित क्षेत्र के मुकाबले संगठित क्षेत्र 2 गुणा तेज़ी से बढ़ेगा। रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित कपूर, सीईओ,…
