22
Sep
जलपाईगुड़ी जिले के नागरकाटा ब्लॉक के नवसाइली चाय बागान में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब वहां से चोरी हुई 31 बोरी तैयार चाय पत्ती बरामद की गई। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब एक बजे मज़दूरों ने देखा कि कुछ लोग फैक्ट्री के अंदर से तैयार चाय पत्ती की बोरियां उठा कर ले जा रहे हैं। चौकीदार ने जैसे ही यह देखा, चोर मौके से भाग खड़े हुए। इसके तुरंत बाद चौकीदार ने चाय बागान प्रबंधन को इस बारे में सूचना दी। प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई और नागरकाटा थाने को भी खबर दी…
