12
Dec
कैंसर देखभाल को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक शक्तिशाली कदम के रूप में, कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (केएमपीएल) ने टाटा मेमोरियल सेंटर के एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर (ACTREC) के साथ साझेदारी की है, ताकि नवी मुंबई के खारघर स्थित उसके प्रोटॉन थेरेपी सेंटर में एसडीएक्स® वॉलंटरी ब्रेथ होल्ड सिस्टम स्थापित किया जा सके। इसका उद्घाटन श्री सुरज राजप्पन (केएमपीएल के प्रेसिडेंट एवं होल टाइम डायरेक्टर) द्वारा श्री मुरलीधरन एस (केएमपीएल के बिजनेस हेड) के साथ किया गया। यह उन्नत तकनीक डॉक्टरों को बेहद सटीक रेडिएशन थेरेपी प्रदान करने में मदद करेगी, जिसमें रोगियों…
