21
Nov
BRIC-ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (BRIC-THSTI) ने मिल्टेनी बायोटेक और बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (BIRAC) के साथ मिलकर फाउंडेशन ओफ सेल एन्ड जीन थेरेपी (CGT)मैन्युफैक्चरिंग पर भारत का पहला हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें CAR-T सेल थेरेपी पर विशेष जोर दिया गया है। यह पहल एकेडेमिक रीसर्च और क्लीनिकल एप्लिकेशन के बीच की खाई को पाटने के उद्देश्य से की गई है। इसका मकसद शुरुआती करियर के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों को प्री-क्लीनिकल डेवलपमेंट, GMP-अनुरूप मैन्युफैक्चरिंग और क्लीनिकल ट्रांसलेशन सहित व्यापक प्रेक्टिकल अनुभव प्रदान करना है। “CAR-T सेल थेरेपी मैन्युफैक्चरिंग हैंड्स-ऑन वर्कशॉप एंड सिम्पोसिया” नामक यह वर्कशॉप…
