25
Oct
भारत की प्रमुख कनेक्टेड लाइफस्टाइल ब्रांड Noise ने आज Master Series के तहत देश के पहले ओवर-ईयर हेडफोन, Master Buds Max, लॉन्च करने की घोषणा की। ये हेडफोन कंपनी की फ्लैगशिप Master Series के तहत Sound by Bose टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो कि भारत का ऐसा पहला ओवर-ईयर हेडफोन है इसके साथ ही यह Master Buds की सफलता को आगे बढ़ाते हुए प्रीमियम ओवर-ईयर हेडफोन के एक्सपीरियंस को एक नए स्तर पर ले जाते हैं। । इस हेडफोन में विश्वस्तरीय साउंड क्वालिटी, सबसे अच्छा नॉइज़ कैंसलेशन, पहली बार सेगमेंट में Dynamic EQ की सुविधा और पूरे दिन आरामदायक…
