22
Dec
जलपाईगुड़ी जिले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और चाइल्ड सेफ्टी को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डेंगुआझार चाय बागान और भांडिगुड़ी चाय बागान में आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में चाय बागान के श्रमिक परिवारों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन शिशु चाइल्ड डेवलपमेंट फोरम नामक स्वैच्छिक संस्था और पूर्व बर्धमान जिले की परशपाथर स्वैच्छिक संस्था के संयुक्त सहयोग से किया गया। इस दौरान दोनों चाय बागानों के करीब 300 श्रमिक परिवारों के बच्चों और माताओं के बीच सर्दियों के कंबल वितरित किए गए। साथ ही बच्चों को ड्राइंग बुक, पेंसिल और अन्य शैक्षणिक सामग्री…
