31
Oct
कहते हैं, इंसान की ईमानदारी, धैर्य, लगन और मेहनत उसकी किस्मत बदल देती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है दक्षिण दिनाजपुर ज़िले के बालुरघाट के रहने वाले सौर्यदीप सरकार ने। छोटे से शहर से निकलकर सीधे मुम्बई के बॉलीवुड तक का सफर उन्होंने तय किया है। हाल ही में रिलीज़ हुई निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म “थामा” में सौर्यदीप की आवाज़ में गाया गया दिल को छू लेने वाला गीत “रहे ना रहे हम” पूरे देश में छाया हुआ है। अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे बोल और सचिन-जिगर के संगीत में सौर्यदीप ने इस गीत को अपनी आत्मीय आवाज़ दी…
