06
Nov
मध्य प्रदेश के खरगोन में इंदौर से परिवार के साथ जाम घाट घूमने आई महिला का सेल्फी लेते वक्त पैर फिसला और वह 800 फीट गहरी खाई में जा गिरी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को खाई से निकाला जा सका. जाम गेट घूमने के बाद गेट से थोड़ा नीचे घाट सेक्शन में सेल्फी लेने के लिये वो लोग रुक गये. घाट के मुहाने पर सेल्फी लेते समय नीतू का पैर फिसल गया और वह 800 फीट गहरी खाई में जा गिरी. उसकी मौके पर ही मौत…
