23
Sep
कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर से रात 9 बजे से शुरू होने वाला है. शो इस बार काफी हद तक अलग होने वाला है. शो के प्रोमोज आने भी शुरू हो गए हैं. सोनी टीवी ने हाल ही में एक केबीसी का प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में केबीसी 10 में नजर आईं बिनीता जैन दिख रही हैं. बिनीता केबीसी 10 की इकलौती करोड़पति विनर थीं. बिनीता ने दिया सेटबैक का जवाब कमबैक से वीडियो में वो अपने सबसे बड़े सेटबैक के बारे में बात करती दिख रही हैं. वो कहती हैं- जब मेरे पति की किडनैपिंग हुई थी.…