07
Nov
भारत के घरेलू मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने भारत के डिजिटल कॉमर्स परिदृश्य में बड़ा बदलाव किया है। इसके प्लेटफॉर्म पर सूरत और भिवंडी से लेकर जयपुर और करनाल तक नए रीजनल ट्रेड हब उभरकर सामने आ रहे हैं और लगातार विकास कर रहे हैं। त्योहारी सीजन के दौरान विकास की व्यापक संभावनाओं वाले इन क्लस्टर्स से नए सेलेक्शन का इनफ्लो 1.4 गुना हो गया है। इस तेजी के साथ फ्लिपकार्ट टियर-2 और टियर-3 कस्बों के उद्यमियों को सस्टेनेबल तरीके से और टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने तथा भारत की कॉमर्स स्टोरी को नए मुकाम पर पहुंचाने में मदद कर रहा है।…
