09
Oct
भारत की अग्रणी टाइल्स कंपनियों में से एक एशियाई ग्रेनीटो इंडिया लिमिटेड ने महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर मोरबी (गुजरात) में वंकानेर में एजीएल एक्सपोर्ट हाउस में एक नए प्रदर्शन शोरूम का उद्घाटन किया है । निर्यात घर में दुनिया भर के व्यापार भागीदारों के लिए एक ही जगह पर टाइल्स, सैनिटरीवेयर और बाथवेयर रेंज की पूरी रेंज होगी । कंपनी वर्तमान में 100 से अधिक देशों में निर्यात करती है और इसका उद्देश्य निर्यात नेटवर्क का विस्तार करना है । यह मोरबी के देश के सबसे बड़े टाइल्स क्लस्टर में कंपनी का सबसे बड़ा शोरूम होगा ।…