14
Nov
भारत की अग्रणी नई पीढ़ी की डिजिटल फुल-स्टैक बीमा कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (“डिजिट इंश्योरेंस”) ने घोषणा की कि उसने सिंगापुर में आयोजित 29वें एशिया इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड्स (AIIA) 2025 में दो पुरस्कार जीते हैं। कंपनी को “डिजिटल इंश्योरर ऑफ द ईयर” और इसकी प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसलीन कोहली को “वूमन लीडर ऑफ द ईयर” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया — यह पुरस्कार पाने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं। डिजिट इंश्योरेंस इस वर्ष पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र निजी भारतीय बीमा कंपनी बनी, जो इसकी सर्वांगीण उत्कृष्टता का प्रमाण है। यह ताज़ा उपलब्धि डिजिट…
