कृषि कानून के खिलाफ अलीपुरदुआर जिले में भी मनाया गया काला दिवस

केंद्र की  भाजपा सरकार के कृषि कानून के खिलाफ छह माह से चल रहे ऐतिहासिक किसान आंदोलन के समर्थन में अंदोलन के दौरान किसान 462 शहीद किसानों की में बुधवार को पूरे देश के साह साथ अलीपुरदुआर जिले में भी काला दिवस का आयोजन किया गया।बुधवार  सुबह एसयूसीआई के फालाकाटा लोकल  कमिटी की ओर से पार्टी कार्यालय के सामने शहीद बेदी पर माल्यार्पण और काले झंडे दिखाकर “काला दिवस” का पालन किया गया ।इस अवसर पर पीयूष कांति शर्मा, सचिव, एसयूसीआई फलकता स्थानीय समिति और अन्य सदस्यों ने शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया। दूसरी ओर, वाममोर्चा ने फालाकाटा चौपाटी में कृषि कानून  काला झंडा दिखा कर विरोध प्रद्रशन किया। कार्यक्रम  का नेतृत्व सीपीईएम की अलीपुरद्वार सम्पादक मंडली के सदस्य नेपाल गोप और जिला समिति के सदस्य नृपेन खासनबिश ने किया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *