दीघा रेप कांड के दोषियों को जल्द सजा देने की मांग में बीजेपी युवा मोर्चा ने किया थाने का घेराव

दीघा रेप कांड के दोषियों को तुरंत सजा देने की मांग को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने दीघा में जुलूस निकाला और थाने का घेराव किया। पश्चिम बंगाल विधानसभा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी जुलूस में शामिल हुए।

आपको बता दे कि रविवार को एक पर्यटक लड़की को होटल दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप कुछ सामाजिक तत्वों पर लगा है. कथित तौर पर पर्यटक लड़की के पुरुष मित्र को पेड़ से बांधकर उसके सामने ही उसके साथ बलात्कार किया गया। घटना में पुलिस पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

लेकिन, खूबसूरत समुद्र तट दीघा में ऐसी नारकीय घटना से पर्यटकों के मन में डर पैदा होने लगा है. उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इन सबके बीच बीजेपी खुलकर सामने आ गई है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

By Business Correspondent