संदेशखाली जा रहे भाजपा के राज्य नेताओं को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कूचबिहार जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव किया. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही रोक दिया। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ता वहीँ पर डटे हुए है और स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।