बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान पूजा मंडपों और बाद में मंदिरों पर हमले के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता सोमवार को पश्चिम बंगाल के जिलों में विरोध जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया| राज्य के विभिन्न जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और न्याय की मांग की| गोल पार्क में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री चौधरी के नेतृत्व में भारत सेवा संघ का विरोध जुलूस निकाला गया. मंगलवार को बीजेपी सहित अन्य हिंदू समर्थित संगठन विश्व हिंदू परिषद (VHP) , आरएसएस (RSS), हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के कार्यकर्ता कोलकाता में विरोध मार्च निकालेंगे और बांग्लादेश डेप्युटी हाई कमीशन की ओर मार्च करेंगे|
बता दें कि गुरुवार को बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात उपद्रवियों द्वारा हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की थी और मूर्तियों को भी तोड़ा था| कुछ लोगों की हत्या भी कर दी गई थी| उसके बाद शुक्रवार को इस्कॉन भक्त की लाश तलाब में मिली थी| इसके खिलाफ बंगाल के हिंदु समुदाय में काफी रोष है|
प्रदर्शन कर रहे लोग इस्कॉन के श्रद्धालुओं पर हुए हमले का विरोध करते हुए हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमले किए हैं। उनका कहना था कि वहां से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को डराकर भगाने की साजिश रची जा रही है। प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी होगी। प्रद्रशनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और ठोस रुख अख्तियार करने की भी अपील की है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान कट्टरपंथियों ने स्थानीय इस्कॉन मंदिर में हमला किया था जिसमें पार्थ दास नाम के एक श्रद्धालु को मौत के घाट उतार दिया था। उसके पहले एक दुर्गा पूजा पंडाल में भी हमले हुए थे।
बंगाल के शिक्षाविदों, कलाकारों, लेखकों, फिल्म अभिनेताओं, निर्देशकों, नेताओं सहित प्रमुख हस्तियों ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार से उनके देश में दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों में तोड़फोड़ में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें दंडित करने की मांग की है। इस संबंध में एक खुला पत्र रविवार रात जारी किया गया, जिस पर 60 हस्तियों के हस्ताक्षर थे।