पश्चिम बंगाल विधानसभा में धरना प्रदर्शन करेंगे भाजपा विधायक शंकर घोष

सिलिगुड़ी (न्यूज एशिया ): भाजपा नेता तथा सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष विभिन्न मांगों को लेकर अब पश्चिम बंगाल विधानसभा के अंदर धरना प्रदर्शन करेंगे। आज एक पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। विधायक भाजपा शंकर घोष ने राज्य सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में विरोधी पार्टी के विधायकों को विकास के लिए काफी कम रुपए दिए जाते हैं. एक तो रुपए कम दिए जाते हैं और जो रुपए मिलते भी है.उसको भी जिलाशासक रोक के रखते हैं. विधायक शंकर घोष ने कहा कि मैंने 60 परियोजनाओं को तैयार कर जिला शासक को भेजा था, लेकिन उसमें से सिर्फ आठ परियोजनाओं को ही मंजूरी दी गई, बाकी परियोजनाओं को जिलाशासक के द्वारा रोक कर रखा गया है|

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विधानसभा के अंतर्गत कई कमेटियां हैं, जैसे रोगी कल्याण समिति आदि. लेकिन इन कमेटियों से विरोधी विधायकों को वंचित रखा जाता है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से गाजोलडोबा में अवैध रूप से जमीन की खरीद बिक्री की गई है,उसको भी सामने लाना जरूरी है. इन्हीं मांगों को लेकर वह विधानसभा के अंदर धरना पर बैठेंगे। आज पत्रकार सम्मेलन में विधायक के अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता अमित जैन सांगठनिक जिला भाजपा सह सभापति नांटू पाल उपस्थित थे|

चिप व्हिप और बीजेपी विधायक शंकर घोष कई मांगों को लेकर विधानसभा के अंदर धरने पर बैठने वाले हैं. उन्होंने यह बात शनिवार को सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में कही. संवाददाता सम्मेलन में सिलीगुड़ी पूर्णिगम के विपक्ष नेता अमित जैन और सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा के उपाध्यक्ष नांटू पाल उपस्थित थे.इस दिन शंकर घोष ने कहा, “विपक्षी विधायकों को विकास के लिए बहुत कम पैसा मिलता है. लेकिन वह पैसा भी जिलाधिकारियों द्वारा रोक लिया जाता है. मैंने खुद 60 से अधिक परियोजनाओं के लिए जिलाधिकारी को भेजा है. लेकिन सात से आठ काम हुए हैं.” बाकी को रोक दिया गया है। इसके अलावा विधानसभा की विभिन्न समितियों, तो रोगी कल्याण संघ जैसी विकासात्मक समितियों से विपक्षी विधायकों को वंचित किया जा रहा है। इसके अलावा, वे गाज़लडोबा भूमि घोटाले सहित कई मांगों को लेकर अगले सप्ताह विधानसभा के अंदर धरना देंगे ।”

By Sonakshi Sarkar