निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवार ब्यूटी को सत्तारूढ़ पार्टी से हिंसा का डर

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आसन्न निकाय चुनाव में भी विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से हिंसा का डर सता रहा है। वार्ड नंबर 109 से भाजपा उम्मीदवार ब्यूटी राय हालदार ने “हिन्दुस्थान समाचार” से विशेष बातचीत में कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे। लेकिन लोग डरने वाले नहीं हैं। कोलकाता के 109 नंबर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार ब्यूटी के वार्ड में इस बार पहले 54 के मुकाबले इस बार 79 मतदान केंद्र कोटिंग होगी। कोरोना की वजह से मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। ब्यूटी पेशे से वकील हैं।  उन्होंने संतोषपुर मॉडर्न लैंड हाई स्कूल से पास करने के बाद 1996 में बंगाल के मुरलीधर कॉलेज से स्नातक किया है।  इसके बाद कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया।  वह अब अलीपुर जज और क्रिमिनल कोर्ट में वकील हैं।  परिवार में किसी ने राजनीति नहीं की।  पति सेना में कार्यरत है।  ब्यूटी 2005 में भाजपा में शामिल हुई थीं।

 कोलकाता नगर पालिका के बोरो नंबर 12 के इस वार्ड के अंतर्गत हल्टू, नंदनकानन, न्यू गोरिया, मुकुंदपुर, हातिबाड़ी, दीसपाड़ा, सिंघाबाड़ी आदि क्षेत्र आते हैं। यहां के  पंचसयार, सर्वे पार्क, पूर्वलोक में रहने वालों की संख्या बढ़ी है। लेकिन उम्मीदवारों को अभी भी बुढेर हाट, जमुनानगर, अहिल्यानगर, शहीद स्मृति कॉलोनी के केंद्रित उम्मीदवारों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

 ब्यूटी ने बताया, ”भाजपा पिछले नगर निगम और विधानसभा चुनावों में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस बार वोट का नतीजा हमारे पक्ष में होगा।  लेकिन सत्ताधारी दल आतंक पैदा कर रहा है।  बूथ स्तर के नेताओं को व्यक्तिगत रूप से धमकाकरडराने उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है।  यही चिंता की बात है। “
 महिलाओं के लिए आरक्षित 109 वार्डों में तृणमूल और सीपीएम ने अनन्या बंद्योपाध्याय और शिखा पुजारी को मैदान में उतारा है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *