कोरोना मरीजों के लिए शुरू हुआ बाइक एम्बुलेंस परिसेवा

147

सिलीगुड़ी में कोरोना मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए बाइक एंबुलेंस की शुरुआत हुई है । बताते चले राज्य भर में चल रहे लॉक डाउन के कारण इन दिनों वाहनों की किल्ल्त है। लोगों को किराए पर एंबुलेंस लेकर इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ता है।  कभी कभी सुगमता से एम्बुलेंस भी नहीं मिलता।  ऐसे में  सिलीगुड़ी यूनिक सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने  कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सिलीगुड़ी व उसके आस पास के इलाके में  मुफ्त बाइक एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की पहल की है । सिलीगुड़ी यूनिक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के वॉलेंटियर्स बाइक एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं. संगठन के सदस्य ऐसे कोरोना मरीज जो दवा खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं उन्हें घर तक दवा पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं।