बिहार के किशनगंज से लेकर सिलीगुड़ी तक आयकर विभाग का बड़ा छापा, कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई

शुक्रवार सुबह से आयकर विभाग ने बिहार के किशनगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी राजकरण दफ्तरी के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ बड़ी छापेमारी अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई सिलीगुड़ी समेत देश के कई हिस्सों में एकसाथ चल रही है, जिससे कारोबारी हलकों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, पाटना से आईटी विभाग के करीब 50 वाहनों में अधिकारी किशनगंज और सिलीगुड़ी पहुंचे। इस छापेमारी में अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।

किशनगंज के नेमचंद रोड, भगत टोली रोड स्थित दफ्तरी के ऑफिस, मॉल, लग्जरी होटल, चाय बागान और फैक्ट्रियों में छानबीन जारी है। इसके साथ ही सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित नेहरू रोड के रिहायशी अपार्टमेंट और गोदामों में भी छापे मारे जा रहे हैं। केवल बिहार और बंगाल ही नहीं, बल्कि फारबिसगंज, पूर्णिया, गुलाबबाग और गुजरात के सूरत में भी एक साथ समांतर रूप से छापेमारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार, व्यापारी राजकरण दफ्तरी के अधीन काम करने वाले सौ से अधिक कर्मचारियों के घरों में भी पूछताछ की जा रही है। अब तक व्यापारी की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। छापेमारी में बड़ी मात्रा में दस्तावेज, कंप्यूटर और डिजिटल डाटा की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह मामला बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और बेहिसाब संपत्ति से जुड़ा हो सकता है।

By Sonakshi Sarkar