गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने गुरुवार रात गिरिडीह–डुमरी मुख्य सड़क पर पिर्टांड थाना क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने पानी के कैन से भरे एक ट्रक और एक चमचमाती एसयूवी से लगभग 29 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की। इस दौरान तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में शामिल हैं—
ट्रक चालक मुबारिक (उद्गार, राजस्थान निवासी)
रांची निवासी राहुल शर्मा और बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ महादेव गणेश
तथा खूँटी–तोरपा निवासी एसयूवी चालक रोहित गोप
गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रात में सूचना मिली थी कि गिरिडीह–डुमरी रोड पर पानी भरे ट्रक और एक छोटी गाड़ी की मदद से भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने पहले करीब 380 कार्टन अवैध शराब से भरा ट्रक रोका और उसके बाद एक एसयूवी को भी जब्त किया। एसपी के अनुसार, बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 29 लाख रुपये है। इस अभियान में एसडीपीओ सुमित प्रसाद के साथ डुमरी इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, पिर्टांड थाना प्रभारी दीपेश कुमार, जितेंद्र सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे।
