पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रक से 32 भैंस बरामद

सिलीगुड़ी के निकट फांसीदेवा ब्लॉक के जगन्नाथपुर क्षेत्र में बिधाननगर थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर दो ट्रकों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों ट्रकों से बड़ी संख्या में भैंस बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया।

धृतों के नाम राज गुप्ता (30) और रंजीत प्रसाद गुप्ता (37) बताए गए हैं। बिधाननगर थाना पुलिस के मुताबिक, दोनों ट्रकों से कुल 32 भैंस बरामद हुई हैं। बरामद भैंसों को बिहार के किशनगंज से लाया जा रहा था और असम होते हुए अवैध रूप से बांग्लादेश भेजे जाने की योजना थी।

इस पूरे मामले में और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच जारी है। गुरुवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को  सिलीगुड़ी  महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।

By Sonakshi Sarkar