भारत विकास परिषद, सिलीगुड़ी शाखा द्वारा वार्षिक आम सभा और स्थापना दिवस का आयोजन

154

भारत विकास परिषद सिलीगुड़ी शाखा के कैलाश कंदोई को (2024-26 ) नए अध्यक्ष बनाया गया

सिलीगुड़ी, :- दिनांक 12 मई 2024 रविवार को स्थानीय चर्च रोड पर स्थित होटल सुर्या ग्राण्ड, सिलीगुड़ी में भारत विकास परिषद, सिलीगुड़ी शाखा द्वारा वार्षिक आम सभा और स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है । इस स्थापना दिवस के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अन्य कार्य का भी आयोजन किया गया। शाखा के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद पर सुधीर कुमार, आई जी पी., एस-एस बी उत्तर बंगाल और विशेष अतिथि सुमन सिंह, बिहार की एक प्रमुख एनजीओ ‘सखी’ की सचिव, एवं मान्य अतिथि के रूप मे डॉ. बाल्मीकि कुमार (भारत विकास परिषद, पूर्वी क्षेत्र के सामान्य संयुक्त सचिव) के उपस्थिति में इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। इस वार्षिक सभा के दौरान सिलीगुड़ी समाज के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। भारत विकास परिषद सिलीगुड़ी शाखा के कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। भारत विकास परिषद सिलीगुड़ी शाखा के द्वारा तत्कालीन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता ने नए अध्यक्ष के रूप में कैलाश कंदोई को (2024-26 )कार्यकाल का भार सौंपा, और इसके साथ साथ मीना देवी अग्रवाल को सचिव, बाबूलाल नेमानी को कोषाध्यक्ष, ललित सितानी को उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में जयसिंह कुण्डलिया एवं मनोज शर्मा को सह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान शाखा सचिव ने पिछले कार्यकाल में हुए प्रोजेक्ट को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के बैनर तले शहर और आसपास के क्षेत्रों में अनेक सार्वजनिक आयोजनों में तुलसी पौधों का वितरण, अनेक स्थानों पर पौधा रोपण के साथ साथ अन्य अनेक सामाजिक कार्यों के विवरणों को प्रस्तुत किया गया। उन्होनें बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के समय सिलीगुड़ी स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में सार्वजनिक महायज्ञ का प्रशंशनिय आयोजन किया गया था जिसमें 10000 से अधिक लोगों ने पुण्य आहुती दे कर एक सफल कार्यक्रम भागीदार बनाया गया था।इस कार्यक्रम में समाज के कई सदस्यों ने भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण करके संगठन के कार्यों को विस्तार देने के लिए अपना समर्पण सहयोग दिया।