कोरोना और खराब मौसम के बीच विद्यार्थियों ने की देवी सरस्वती की आराधना

माघ पंचमी पर शनिवार को कूचबिहार में विद्यार्थियों ने देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की| कोरोना और खराब मौसम के बीच सभी ने देवी की पूजा अर्चना की। पिछले साल कोरोना के कारण किसी शिक्षण संस्थान में पूजा नहीं हुई थी।इससे सभी छात्र दुखी थे। लेकिन इस साल कोरोना के कम प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने दो दिन पहले आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए हैं| पूजा के आयोजन में शरीक होकर सभी छात्र खुश हैं| 

सभी शिक्षण संस्थानों की तरह कूचबिहार  टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल में भी सरस्वती पूजा मनाई गई। सभी जगहों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार पूजा की जा रही है। स्कूल में आठवीं से बारहवीं कक्षा के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित हुए। टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल  की प्रधानाचार्य  सोमा तरुण दत्त ने कहा कि इस बार पूजा कुछ अलग तरीके से की गई है| कोरोना प्रोटोकॉल को मानते हुए इस वर्ष कम संख्या में लोगों को पूजा स्थल में आने की अनुमति दी गयी हैं |

उन्होंने बताया कि देवी की पूजा स्कूल के विज्ञान शिक्षक कौस्तव चक्रवर्ती ने की है| वहीँ स्कूली छात्रा अरिजिता देबनाथ ने कहा कि वह बचपन से इस स्कूल में पढ़ रही है। उसने स्कूल में कई तरह से पूजा देखी है। पर इस साल का पूजा उसके लिए खास हैं|  हालांकि इसके साथ ही अरिजिता ने कहा कि कोरोना की वजह से इस साल सभी को स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आना पड़ा तो थोड़ा बुरा लग रहा है|  हालांकि, कुचबिहार टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल निवेदिता चक्रवर्ती ने कहा, ”कोरोना की स्थिति में पूजा कर पाने से सभी खुश हैं|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *