बंगाल STF ने वैष्णवनगर से 21 लाख की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की, दो तस्कर गिरफ्तार

बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मंगलवार रात मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के PTS मोड़ से भारी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा (Fake Indian Currency Notes – FICN) बरामद की है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया। क्या है मामला ? STF को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जाली नोटों की बड़ी खेप के साथ इलाके में आने वाले हैं। सूचना के आधार पर STF की टीम ने वैष্ণवनगर के PTS मोड़ पर छापा मारा और दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर बैग में कागज से लिपटे हुए भारतीय जाली नोटों के बंडल बरामद हुए।

बरामदगी:

कुल बरामद राशि: ₹20,87,000 (इक्कीस लाख सत्तासी हजार रुपये)

सभी नोट: ₹500 के मूल्यवर्ग के हैं

गिरफ्तार आरोपी:

1. हज़रत बेलाल – निवासी: वैष्णवनगर

2. तारिकुल इस्लाम – निवासी: कालियाचक

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को मालदा जिला अदालत में पेश किया। पुलिस कर रही है पूछताछ STF और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह जाली नोट कहां से आए और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था। साथ ही, इस गैंग के पीछे कोई अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क जुड़ा है या नहीं, यह भी खंगाला जा रहा है। मामला दर्ज इस पूरी घटना को लेकर वैष्णवनगर थाना में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है और मामले की जांच तेज़ी से चल रही है।

गौरतलब है मालदा ज़िला, विशेषकर कालियाचक और वैष्णवनगर इलाका, बीते वर्षों में जाली नोटों की तस्करी का गढ़ माना जाता रहा है। बांग्लादेश की सीमा से सटे होने के कारण यहां FAKE CURRENCY की आवाजाही की घटनाएं आम हैं। अब देखना है STF की इस सफलता के बाद इस नेटवर्क का और कितना पर्दाफाश होता है।

By Sonakshi Sarkar