कोरोना संक्रमण के चलते सिलीगुड़ी बंगाल सफारी पार्क पिछले चार महीने से बंद था । कोरोना की स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद सफारी पार्क 15 सितंबर से खुल गया। पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सफारी पार्क में शेर से लेकर हिरण, भालू और चीता है। इतने दिन तक हाथी सफारी बंद रही, बुधवार से सफारी फिर से शुरू हो गई। पार्क में दो हाथियों लक्ष्मी और उर्मिला की पीठ पर जंगल सफारी शुरू हो गयी है । बंगाल सफारी पार्क के निदेशक बादल देबनाथ ने कहा कि जंगल में हाथी की पीठ पर आधे घंटे तक सफारी की जा सकती है। इसके लिए प्रति व्यक्ति को 300 रुपये देने होंगे। एक सफारी में 6 लोग शामिल हो सकते हैं।
बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन ने जानकारी दी है कि फिलहाल दिन भर में 6 सफारी की जा सकेगी । जानकारी के अनुसार पार्क अधिकारियों ने सफारी को कोरोना की पहली लहर के दौरान रोक दिया था। उस समय कभी-कभी पार्क खुला रहता था लेकिन हाथी सफारी बंद रहती थी। टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद हमने इस सफारी को फिर से शुरू किया है । उन्होंने कहा कि लोगों में हाथी सफारी की हमेशा मांग रहती है। पार्क में हाथी सफारी फिर से शुरू होने से पर्यटक भी काफी खुश है.