जलपाईगुड़ी में छठ पूजा की शुरुआत, जलपाईगुड़ी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़

आज छठ पूजा का पहला दिन है और इस पवित्र अवसर पर जल्पाईगुड़ी में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक पूजा की तैयारियों में जुटे हैं। कोई दंडवत यात्रा (दंडी काटते हुए) कर घाटों की ओर बढ़ रहा है तो कोई पूजा सामग्री लेकर परिवार सहित पहुंच रहा है।

शहर के किंग साहेब घाट, मासकलाइबाड़ी, समाजपाड़ा, बाबू घाट, करला नदी सहित कई नदी और तालाबों को छठ घाट के रूप में सजाया गया है। श्रद्धालु इन घाटों पर पूजा-अर्चना की तैयारियों में लगे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

हर घाट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। साथ ही सिविल डिफेंस कर्मी, नगरपालिका और ब्लॉक प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं। भक्ति और अनुशासन के संग आज से जलपाईगुड़ी में छठ पूजा का शुभारंभ हुआ है।

By Sonakshi Sarkar