देवधर , राजकीय श्रावणी मेला के दौरान अस्थायी छत वाले वाहन और वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिकोण से यह निर्णय झारखंड- बिहार के अधिकारियों की समन्वय बैठक में लिया गया। झारखंड-बिहार इंटरस्टेट को-ओर्डिनेशन की बैठक सोमवार को देवघर परिसदन में हुई। संतालपरगना आयुक्त लालचंद डाडेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई ताकि सुल्तानगंज से देवघर और बासुकीनाथ तक श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। कांवरिया मार्ग में पड़ने वाले सभी जिलों में समन्वय स्थापित्त कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का फैसला हुआ।
बैठक में देवघर डीसी विशाल सागर के आग्रह पर बिहार से आनेवाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की छतों पर किसी भी सूरत में श्रद्धालुओं को न बबैलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई। कहा कि किसी भी स्थिति में वाहनों पर बांस-बल्ली से बनाई गई अस्थायी छत का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंका रहती है। इसे पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्देश जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दिया गया है।