होम्योपैथी उपचार के खोजकर्ता डॉ. हैनिमैन की जयंती के अवसर पर पूरे विश्व में होम्योपैथी दिवस मनाया जा रहा है। तदनुसार बुधवार को कालचीनी ब्लॉक के सताली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होम्योपैथी दिवस एवं होम्योपैथी जागरूकता शिविर मनाया गया। डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन की जयंती की स्मृति में मनाया जाता है। हैनिमैन का जन्म 1755 में पेरिस में हुआ था। चिकित्सा की इस विशेष शाखा का जन्म उन्हीं के द्वारा हुआ था। हैनीमैन को होम्योपैथी का जनक भी कहा जाता है। इस दिन शिविर में संताली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। शिविर में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।