अवीवा लाइफ इंश्योरेंस इंडिया ग्राहकों की सेहत, पारदर्शिता और बीमा की सुलभता को ध्यान में रखते हुए मजबूती के साथ जीवन बीमा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। भविष्य की सोच के साथ, अवीवा ने ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट और पहल की शुरुआत की है। अवीवा की यह पहल बीमा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित कर रही है। कंपनी के ये प्रोडक्ट इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के “इंश्योरेंस फॉर ऑल” मिशन को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं। अवीवा की इस एप्रोच में कंपनी का पूरा फोकस ग्राहकों के संपूर्ण स्वास्थ्य पर है। यह एप्रोच पाँच प्रमुख स्तंभों पर आधारित है, ये स्तंभ हैं शारीरिक फिटनेस, मानसिक सेहत, प्रोएक्टिव हेल्थ चेक, संतुलित पोषण और वित्तीय सुरक्षा। सेहत को लेकर कंपनी की यह एप्रोच अवीवा के प्रमुख प्रोडक्ट में भी दिखाई देती है। कंपनी के इन प्रोडक्ट में एक प्रिवेंटिव वैलनेस पैकेज भी है, जिसमें स्मार्ट स्केल, बीपी मॉनिटर, स्मार्टवॉच, एआई-पावर्ड डाइट गायडेंस, जीनोम टेस्टिंग के साथ ही न्यूट्रिशनिस्ट के साथ एक कंसल्टेशन जैसे स्मार्ट हेल्थ टूल्स भी प्रदान किए जाते हैं।
वैलनेस टूल्स का यह सेट पॉलिसीधारकों को प्रोएक्टिव तरीके से अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए प्रोत्साहित करता है, इसी के साथ ही ग्राहकों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए अवीवा के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करता है। अवीवा इंडिया के CEO और MD श्री असित रथ ने कहा, “एक लाइफ इंश्योरेंस प्रोवाइडर के रूप में, हमारा मानना है कि सच्ची सुरक्षा वित्तीय सुरक्षा से कहीं अधिक व्यापक होती है; यह हमारे ग्राहकों को सेहतमंद जिंदगी जीने के लिए उन्हें मजबूती प्रदान करता है। हमारी वैलनेस-सेंट्रिक एप्रोच लाइफ इंश्योरेंस को सेहत से जुड़े एक संपूर्ण संसाधन में बदल देता है। इसी के साथ ही यह प्रोडक्ट पारंपरिक बीमा के दायरों से परे हमारे ग्राहकों की सेहत को बेहतर बनाने का प्रयास करता है।” पारदर्शिता और नैतिक प्रथाओं के प्रति अवीवा की प्रतिबद्धता इसके अवीवा सिग्नेचर प्रोडक्ट सीरीज में साफ झलकती है।
इस सीरीज का उद्देश्य मिस सेलिंग को खत्म करना है, इसी के साथ ही इसका प्रयास है कि प्रत्येक उत्पाद ग्राहक की विशेष जरूरतों के अनुकूल हो। एथिकल प्रोडक्ट पर इस फोकस ने अवीवा के प्रति ग्राहकों का विश्वास मजबूत बनाया है। कंपनी की इन्हीं कोशिशों ने अवीवा को लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में अलग पहचान दिलाई है। अवीवा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल किए गए नए प्रोडक्ट अवीवा के एडवाइजर्स को कॉम्पटीटिव लॉन्ग टर्म कमीशन मॉडल के साथ उनकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। यह मॉडल एडवाइर के रूप में एक लंबे करियर के लिए इसे टिकाऊ और फायदेमंद विकल्प बनाता है। श्री रथ ने कहा, “अवीवा में हम जो कुछ भी करते हैं, पारदर्शिता और विश्वास उसके केंद्र में होता है। हमारे प्रोडक्ट ईमानदारी और निष्ठा के साथ ग्राहकों को बेहतर वैल्यू प्रदान करने के हमारे वादे को प्रदर्शित करते हैं। इसी के साथ हमारा प्रयास है कि हमारे ग्राहक जानकारी के साथ सही निर्णय लेने के काबिल बन सकें, ऐसा करने से लंबी अवधि में सेहतमंद जिंदगी के रूप में उन्हें लाभ प्राप्त होता है।”