अवीवा इंडिया ने ज्ञानेन्द्र सिंह को चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया

भारत की सबसे भरोसेमंद प्राइवेट जीवन बीमा कंपनी अवीवा लाईफ इंश्योरेन्स ने आज ज्ञानेन्द्र सिंह को अपना चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया है। श्री सिंह अवीवा के डिजिटल रूपान्तरण, प्रोडक्ट विकास, इनोवेशन, आर एण्ड डी, इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी एवं इनोवेशन से जुड़ी पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अपनी इस भूमिका में ज्ञान कंपनी के डिजिटल विकास में योगदान देंगे। उनका नेतृत्व उभरती तकनीकों के उपयोग, संचालानात्मक दक्षता के अनुकूलन तथा अवीवा के डिजिटल प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ को बेहतर बनाने में योगदान देगा। वे सीईओ एवं एमडी असित रथ को रिपोर्ट करेंगे तथा प्रोडक्ट एवं टेक्नोलॉजी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे, यह कार्यभार पहले कुनाल आनंद, चीफ़ ऑपरेशन्स एवं कस्टमर सर्विसेज़ ऑफिसर के द्वारा संभाला जा रहा था।

 इस अवसर पर असित रथ, सीईओ एवं एमडी, अवीवा इंडिया ने कहा, ‘अवीवा इंडिया के परिवार में ज्ञान का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। वे ऐसे समय में कंपनी के साथ जुड़े हैं जब हम विकास एवं बदलाव के दौर से गुज़र रहे हैं। उनके नेतृत्व के गुण एवं टेक्नोलॉजी के बारे में उनकी समझ अवीवा इंडिया के लिए कारगर साबित होगी। हम आधुनिक टेक्नोलॉजी में निवेश जारी रखे हुए हैं, ऐसे में ज्ञान की लीडरशिप हमें ऐसे आधुनिक समाधान लाने में सक्षम बनाएगी जो उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा कर सकें।’’

अपनी नई भूमिका पर बात करते हुए चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, अवीवा इंडिया ने कहा, ‘‘अवीवा इंडिया में इस नई भूमिका को लेकर मैं बेहद उत्सुक हूं, और उम्मीद करता हूं कि कंपनी के प्रतिभाशाली पेशेवरों के साथ मिलकर ऐसे आधुनिक तकनीकी समाधान ला सकूंगा जो भारतीयों के लिए बीमा के अनुभव को पूरी तरह से बदल डालेंगे। हम एक साथ मिलकर कंपनी की सफलता और इसके सशक्तीकरण के प्रयासों को जारी रखेंगे।’’ बीएफएसआई टेक्नोलॉजी डेवलपमेन्ट में 20 सालों के करियर के साथ ज्ञान ऐप्लीकेशन डेवलपमेन्ट, डेटा इंजीनियरिंग, बिज़नेस इंटेलीजेन्स, प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग, इन्फो सेक, एआई एवं वेंडर मैनेजमेन्ट में विशेषज्ञ हैं। अवीवा इंडिया से पहले वे टॉफी इंश्योरेन्स के सीटीओ थे, जहां उन्हेंने डिजिटल इंश्योरेन्स डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ ऑटो लोन एग्रीग्रेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले वे ब्लैक रॉक इंडिया एवं सिंगापुर में टेक्नोलॉजी डेवलपमेन्ट के डायरेक्टर तथा पोलेरिस फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी में प्रोडक्ट डिलीवरी हैड की भुमिका निभा चुके हैं। उनके पास युनिवर्सिटी ऑफ पुणे से कम्प्यूटर साइंस में डिग्री है और वे पीएमआई से सर्टिफाईड प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट प्रोफेशनल हैं।

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *