मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के बसुदेवपुर बाजार में सोमवार देर रात दो सोनार की दुकानों में दंभी चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस कैंप से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित जय माँ ज्वेलर्स और साहा ज्वेलर्स की शटर काटकर चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह जब दुकानदार पहुंचे, तो दुकानों की स्थिति देखकर वे फूट-फूटकर रो पड़े। चोरों ने पहले दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की दिशा मोड़ दी, फिर योजनाबद्ध तरीके से ताले और शटर काटकर अंदर घुसे।
दुकानों के भीतर मौजूद सामानों को तहस-नहस कर दिया गया। जय माँ ज्वेलर्स के मालिक सरोज कुमार दास ने बताया कि उनकी दुकान से करीब दो तोला सोना, 500 ग्राम चांदी और 10 हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं। वहीं साहा ज्वेलर्स के मालिक अनूप कुमार साहा ने भी कुछ सोने के गहनों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों दुकानों को मिलाकर लाखों रुपये मूल्य का सोना-चांदी और नकदी चोरी हुई है।
घटना की खबर पाकर शमशेरगंज थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इतना व्यस्त बाजार और पास में पुलिस कैंप होने के बावजूद इस तरह की साहसिक चोरी से स्थानीय व्यापारी वर्ग में दहशत फैल गई है। उन्होंने रात के पहरेदारों की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
