असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की सरकार द्वारा भेजी गई राहत सामग्री अब पश्चिम बंगाल के जलगुड़ी जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुँचाई गई। धूपगुड़ी ब्लॉक के जलढाका नदी के किनारे स्थित बाढ़ग्रस्त इलाकों में भाजपा के जिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों के हाथों में राहत सामग्री सौंपी।
स्थानीय लोगों का आरोप था कि अब तक सरकारी मदद उन तक नहीं पहुंची थी। कई स्वयंसेवी संगठन राहत कार्य कर रहे थे, लेकिन सरकारी निगरानी और सहयोग की कमी महसूस की जा रही थी। इसके साथ ही राजनीतिक पक्षपात के आरोप भी सामने आए थे।
ऐसे हालात में असम सरकार ने कंटेनर के माध्यम से राहत सामग्री भेजी। धूपगुड़ी टाउन और ग्रामीण भाजपा इकाइयों की ओर से इस सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। भाजपा नेताओं का कहना है कि —“जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, तब तक पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी रहेगी।”
