चुनाव की तारीख स्थगित होते ही प्रचार की रूपरेखा बदलकर प्रत्याशी उतरे वार्डवासी को कोरोना के प्रति सचेत करने उतर गए

कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव की तारीख स्थगित होते ही प्रत्याशी वार्ड वासी को चेतावनी देने उतर गए। चुनाव का दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ा, विभिन्न दलों के उम्मीदवार रविवार के प्रचार की रूपरेखा बदलकर लोगों तक पहुंचने की कोशिश करते दिखे | सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 27 के भाजपा प्र्तयशी रणबीर मजूमदार पुरे वार्ड को सेनिटाइज कर कोरोना के प्रति लोगों को चेतावनी संदेश दिए | वही , वार्ड नंबर 24 में तृणमूल कांग्रेस के छात्र युवा संगठन में रविवार को फूलेश्वरी बाजार में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली | वार्ड नंबर 24के  तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार प्रोतुल चक्रवर्ती ने बाजार में आने वाले सभी लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया |एवं उन्होंने सभी से आग्रह किया की वे दुरी बनाये रखे | दूसरी और  वार्ड नंबर 23 में फिर से कुछ अलग तस्वीर देखने को मिली, जहां वार्ड नंबर 33 के उम्मीदवार गौतम देव को वार्ड के तृणमूल  कार्यकर्ताओं के साथ उम्मीदवार लक्ष्य पाल के समर्थन में मार्च करते देखा गया | 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *