सिलीगुड़ी शहर में दूसरी बार आर्ट फेयर 2025 का आयोजन होने जा रहा है। आयोजकों ने बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी ।
पहले वर्ष में भारी प्रतिक्रिया मिलने के बाद सिलीगुड़ी में चित्रकारों के लिए कला मेला 2025 का फिर से आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि यह आर्ट फेयर 2025 सिलीगुड़ी के भूटिया मार्केट ग्राउंड में 20 से 25 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
मुख्य रूप से पिछले वर्ष कलाकारों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण पुनः सका आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस बार उत्तर बंगाल से करीब 200 कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।