मालदा जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस अभियान में कुल 15 हथियार जब्त किए गए हैं और दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिल्की इलाके में जाल बिछाया। यहाँ से मोइनुल हसन (20) नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से 10 पाइपगन, 1 सेवन एमएम (7mm) पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए. आरोपी मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का रहने वाला है।एक अन्य अभियान में कालियाचक थाने की पुलिस ने सुजापुर इलाके में तलाशी ली। यहाँ से अनारुल हक (45) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वह कालियाचक के सुजापुर का ही निवासी है। उसके पास से 4 अत्याधुनिक सेवन एमएम (7mm) पिस्तौल बरामद की गई हैं।मालदा के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिजीत बनर्जी ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये गिरफ्तारियां सटीक सूचना के आधार पर की गई हैं।
उन्होंने कहा:”शुरुआती जांच में इन तस्करों के तार बिहार से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। इन हथियारों की तस्करी किसी बड़ी साजिश या बिक्री के उद्देश्य से की जा रही थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और मुख्य सरगना का पता लगाया जा सके।”
