उत्तर बंगाल के सबसे बड़े रोजगार मेलों में से एक रोज़गार मेला 2.0 के दूसरे व अंतिम दिन चयनित उम्मीदवारों को नियुक्तिपत्र (Employment Letter) सौंपते हुए उपस्थित हुए राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस। शनिवार से सिलीगुड़ी के सलेसियन कॉलेज परिसर में चल रहे इस रोजगार मेले में आज भी भारी भीड़ उमड़ी।
दार्जिलिंग वेलफेयर सोसायटी की पहल पर आयोजित इस मेले में हजारों युवाओं—युवतियों ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इंटरव्यू, चयन प्रक्रिया और योग्य उम्मीदवारों का चयन पूरे दिन चला।
मेले के अंतिम दिन राज्यपाल के हाथों से नियुक्तिपत्र पाकर कई चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आयोजक संस्था का कहना है कि रोज़गार मेला 2.0 की सफलता से उत्तर बंगाल के अनेक युवाओं के करियर की नई राहें खुलने की उम्मीद है।
