फ्रैंचाइज़ी की बढ़ती मांग के बीच एनीटाईम फिटनैस ने कोलकाता में विस्तार की योजनाएं बनाईं

62

दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से विकसित होती फिटनैस क्लब चेन एनीटाईम फिटनैस को भारत के पूर्वी राज्यों, खासतौर पर कोलकाता के फिटनैस प्रशंसकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पूर्वी भारत के लोग अपने शहर में सम्पूर्ण वैलनैस की उम्मीद रखते हैं, इन शहरों में इंटरनेशनल फिटनैस क्लब चेन की मांग बढ़ रही है जो उनके नज़दीक और सुविधाजनक लोकेशन्स में फिटनैस के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकें। रांची और कोलकाता जैसे शहरों में उच्च गुणवत्ता की सुलभ फिटनैस सुविधाओं की बढ़ती मांग, लोगों में स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली के प्रति बढ़ती जागरुकता को दर्शाती है।  कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों में फिटनैस के लिए बढ़ते झुकाव को देखते हुए एनीटाईम फिटनैस विश्वस्तरीय मानकों को सरल बनाने के प्रयास में, अपने फ्रेंचाइज़ी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। सम्पूर्ण स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय फिटनैस प्रथाओं को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के साथ ब्राण्ड ने यह कदम बढ़ाया है। फ्रैंचाइज़ी की बढ़ती मांग पर बात करते हुए विकास जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एनीटाईम फिटनैस इंडिया ने कहा, ‘‘पूर्वी क्षेत्र में फिटनैस के प्रति बढ़ते उत्साह को देखना सही मायनों में प्रेरणादायी है। जहां एक ओर कोविड 19 महामारी के बीच दुनिया भर में ज़्यादातर जिम बंद होने की कगार पर पहुंच गए थे, वहीं एनीटाईम फिटनैस ने कोलकाता में 2 नए जिम खोले थे, और अब तक हम कुल चार जिम खोल चुके हैं, जो  चिनार पार्क, गरिआहाट, न्यू अलीपुर और साल्ट लेक में स्थित हैं।  हम ये भी देख रहे हैं कि पूरे पश्चिम बगांल में फ्रैंचाइज़ी की मांग भी बढ़ रही है।’’ 

‘‘2020 की शुरूआत में हमने रांची के अशोक नगर में पहले जिम का लॉन्च किया। हालांकि कई अन्य कारोबारों की तरह हमें भी कोविड-19 महामारी की अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते अपने सदस्यों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमें अपना संचालन अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। लम्बे और चुनौतीपूर्ण ब्रेक के बाद, हमें गर्व है कि हम और भी मजबूती के साथ वापस लौटे हैं और शहर में सफलतापूर्वक विस्तार करते हुए तीन जिम खोल चुके हैं।’’ श्री जैन ने कहा।  ‘‘हमारा तीव्र विस्तार इंटरनेशनल बिज़नेस मॉडल्स का स्वागत करने और इन्हें सपोर्ट करने की रांची और कोलकाता की क्षमता को दर्शाता है। हमारे जिम्स का शानदार परफोर्मेन्स इस बात की पुष्टि करता है कि इस उभरते मार्केट में किस तरह ग्लोबल फिटनैस ब्राण्ड्स विकसित हो रहे हैं। रांची और कोलकाता दोनों इंटरनेशनल फिटनैस ब्राण्ड्स के लिए हब के रूप में स्थापित हो गया है, इसी तरह हमें इन लोकेशनों पर हमारे फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। मुझे विश्वास है कि एनीटाईम फिटनैस जल्द ही सम्पूर्ण पूर्वी क्षेत्र में अपनी सशक्त मौजूदगी को स्थापित कर लेगा।’’ श्री जैन ने कहा। 

कोलकाता, पश्चिम बंगाल, क्षेत्र में फिटनैस की उभरती संस्कृति का बेहतरीन उदाहरण है, जहां जिम्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो शहर के लोगों की हेल्थ एवं फिटनैस की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। एनीटाईम फिटनैस का हर जिम आधुनिक फिटनैस टेक्नोलॉजी, 24/7 एक्सेस और हर वर्ग के लोगों की आवश्यकतानुसार प्रोग्रामों की एक रेंज उपलब्ध कराता है। इनमें पर्सनल ट्रेनिंग, विश्वस्तरीय फिटनैस तकनीकें, कस्टमाइज़्ड वैलनैस प्लान शामिल हैं, जो न सिर्फ व्यक्ति की शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें भावनात्मक और मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं।  फिटनैस के प्रति कोलकाता का बढ़ता झुकाव भी जीवनशैली संबंधी रोगों से निपटने और अपने नागरिकों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित करने के राज्य के दृष्टिकोण को दर्शाता है। एनीटाईम फिटनैस में दिग्गज फिटनैस ट्रेनर और वैलनैस विशेषज्ञ सुनिश्चित करते हैं कि सदस्यों को उनकी फिटनैस यात्रा के दौरान व्यक्तिगत मार्गदर्शन और हर ज़रूरी सहयोग मिले। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में मिली शानदार सफलता के बाद एनीटाईम फिटनैस अब कोलकाता और पूर्व के अन्य हिस्सों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की योजना बना रहा है। यह विस्तार उच्च गुणवत्ता की फिटनैस को सभी के लिए सरल बनाने की ब्राण्ड की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, फिर चाहे व्यक्ति किसी भी बैकग्राउण्ड या फिटनैस लैवल पर हो। हेल्थ और फिटनैस के विश्वस्तरीय मानकों के प्रति राज्य के बढ़ते झुकाव के बीच एनीटाईम फिटनैस पश्चिम बंगाल में अपने विस्तार के साथ सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर गुणवत्ता का जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।