अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह 2024 का आयोजन 01 अक्टूबर से

41

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान मे आयोजक अणुव्रत समिति, सिलीगुड़ी एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी प्रोफेशनल के संयोजन से अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन 1 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा जो साप्ताहिक 7 अक्टूबर तक अपने सातों दिन के कार्यक्रम के तहत चलेगा। इस पूरे कार्यक्रम को सान्निध्य युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमारजी सहयोगी मुनिश्री पद्म कुमारजी के कर कमलो से किया जाएगा। सिलीगुड़ी के तेरापंथ भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के द्वारा इसकी जानकारी दी गई।

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमारजी ने बताया की हमारे संगठन के द्वारा हर साल अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान इस सातों प्रवचन को अपने जीवन में इस्तेमाल करें तो तो उनका जीवन सत्या की मार्ग पर चलेगा। इस प्रोग्राम में आए हुए उनके सभी भक्तों को गुरु जी ने अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के नियमो को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह दिनांक 1 अक्टूबर सांप्रदायिक सौहार्द दिवस 02 अक्टूबर अहिंसा दिवस 03 अक्टूबर अणुव्रत प्रेरणा दिवस 04 अक्टूबर पर्यावरण शुद्धि दिवस 05 अक्टूबर नशामुक्ति दिवस 06 अक्टूबर अनुशासन दिवस 07 अक्टूबर जीवन विज्ञान दिवस का पालन सिलीगुड़ी के तेरापंथ भवन में इसका पालन किया जाएगा।

उन्होंने सिलीगुड़ी के समस्त वासियो से सातों दिनो तक चलने वाले प्रोग्राम में आने के लिए आग्रह किया है। नाशा के मामले में आजकल के नौजवान जो इसमें ज्यादा आग्रहसित हो रहे है इसको लेकर गुरु जी ने अपने प्रवचन अपने भक्तों को दिये है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता है बस अपने मन को शांति बनाकर रखें और दूध प्रवृत्तियों से दूर रखें।अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार जी पिछले 44 वर्षों से अपनी सेवा देते आ रहे हैं और तो और पैदल चलकर अपना भ्रमण शुरू किया है और उन्होंने भारत के अधिकांश जगहो को अपने भ्रमण के माध्यम से अपना कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि वह अब तक 60000 किलोमीटर तक भ्रमण कर चुके हैं।