अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर में शुरू हुआ

•मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेयर गौतम देव को दिया था सख्त निर्देश, पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सक्रिय हुआ नगर निगम प्रशासन

सिलीगुड़ीः आखिरकार सिलीगुड़ी नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय हो ही गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की सोमवार को मेयर गौतम देव और अन्य अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए थे। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, भू-माफिया पार्षदों एवं पुलिस की सांठ-गांठ और नागरिक सुविधाओं की बदहाली को लेकर उनके गुस्से को देखते हुए कार्रवाई शुरू की गई है।बुधवार को नगर निगम प्रशासन तथा पुलिस की टीमों ने शहर के फुटपाथों पर कब्जा जमाए लोगों को समझाया और चेतावनी दी कि वे अतिक्रमण छोड़कर हट जाएं। कुछ दुकानें हटीं भी। चेतावनी दी गई है कि जो नहीं हटेंगे, उनके दुकान को तोड़कर सभी सामान जब्त कर लिए जाएंगे। शुक्रवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान और तेज तथा सघन होगा। फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लोगों को चेतावनी दे दी गई ताकि वे समय रहते अतिक्रमण को हटा लें। बुधवार को शहर के हिलकार्ट रोड से शुरू होकर विधाननगर, प्रधाननगर थाना इलाके में सिलीगुड़ी जंक्शन और गुरुंगबस्ती में सड़क और फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को हटाया गया। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है। माटीगाड़ा सिटी सेंटर के सामने से भी फुटपाथ पर चल रही कई दुकानों को हटा दिया गया। इसी प्रकार उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज और अस्पताल परिसर में पुलिस जहां-तहां फुटपाथ पर स्थापित कई दुकानों को हटा दिया और इस दौरान अतिक्रमणकारियों को फिर से इस जगह पर नहीं बैठने की हिदायत भी दी गई। वहीं इस अभियान पर कुछ दुकानदारों ने रोष भी प्रकट किया है। उनका कहा था कि यह अभियान सिर्फ छोटे-छोटे दुकानदारों के खिलाफ चलाया जा रहा है। बड़े- बड़े लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर होटल समेत अन्य व्यवसाय चला रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

By Editor