सिलीगुड़ी : शहर के शिव मंदिर स्थित एआइएनयू अस्पताल में एक और किडनी ट्रांसप्लांट करने में सफलता मिली है । अस्पताल के फैसिलिटी निदेशक डॉ जयदीप घोष के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर जयदीप घोष ने यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी एआइएनयू की स्थापना के बाद से अब तक कई किडनी रोगियों की जान बचाई जा चुकी है। 30000 से अधिक किडनी रोगियों की यहां चिकित्सा की गई ।जबकि 2400 से अधिक सर्जरी हुई । किडनी ट्रांसप्लांट भी यहीं होने लगा है । उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टर बी विजय किरन , डॉक्टर विक्रांत देशमुख, डॉक्टर तीर्थ साहू, डॉक्टर स्वाति शंकर की टीम को किडनी ट्रांसप्लांट में सफलता मिली। उन्होंने आगे कहा कि वह किडनी रोगियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। एशियन इंस्टीट्यूट आफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी के संस्थापक डॉ मल्लिकार्जुन तथा डॉक्टर पीसी रेड्डी के नेतृत्व में हम लगातार किडनी रोगियों की चिकित्सा सफलतापूर्वक पूरा कर रहे हैं।