पश्चिम बंगाल के मालदा में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है| एक बार फिर से शूटआउट का मामला सामने आया है। गाजोल इलाके में मंगलवार रात एक व्यवसायी को चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल व्यापारी को गाजोल स्टेट जनरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल व्यापारी का नाम मनोजित मंडल (उम्र 45) है, जो बुनियादपुर इलाके के निवासी हैं। वे पेशे से एक व्यापारी हैं। घायल मनोजीत मंडल ने बताया कि वह चार पहिया वाहन से मेंडीपाड़ा से बुनियादपुर जा रहा थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 512 के कार्तिपाड़ा मोड़ इलाके में सुबह करीब 9:25 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाश आए और पहले उसके चार पहिया वाहन के शीशे पर गोली मारी और फिर उन्हें गोली मार दी। उसके पास पैसों से भरा एक बैग था, जिसको लेकर वे भाग गये।
उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके पहले भी मालदा में गोली मारने की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं. तृणमूल नेताओं को निशाना बनाया जा चुका है. इससे साफ होता है कि मालदा में अपराधियों का मनोबल काफी बड़ा हुआ है उनको उनके मन में पुलिस का थोड़ा भी डर और भय नहीं है।
