नाता तोड़ेंगे भाजपा के एक और विधायक, तृणमूल नेतृत्व संग की बैठक

138

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद से भारतीय जनता पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं। अब एक और विधायक के पार्टी छोड़ने के आसार हैं। उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिला अंतर्गत नाटाबाड़ी से विधायक मिहिर गोस्वामी ने तृणमूल के जिला अध्यक्ष गिरिंद्रनाथ बर्मन के साथ बैठक की है। बुधवार को बर्मन उनके घर गए थे और करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच वार्ता होती रही। ऐसे समय में जब भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायक पिछले एक महीने के दौरान पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, मिहिर और बर्मन की यह मुलाकात एक बार फिर पाला बदल की अटकलों को हवा दे गया है।

हालांकि मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं ने दावा किया है कि यह महज सौजन्य मुलाकात थी लेकिन राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि मिहिर गोस्वामी भी जल्द ही भाजपा छोड़ सकते हैं। वह भी तब हो रहा है जब आगामी 30 अक्टूबर को यहां के दिनहटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। यहां से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने विधायक के तौर पर जीत दर्ज की थी लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। भारतीय जनता पार्टी यहां जीत के लिए गोस्वामी के भरोसे कई रणनीति बना रही है। ऐसे समय में तृणमूल जिला अध्यक्ष के साथ उनकी बैठक ने न केवल पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है बल्कि तृणमूल कांग्रेस की यहां जीत की संभावनाओं को भी मजबूत किया है।

 उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायक पार्टी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। एक और विधायक सब्यसाची दत्त भी बागी हैं और लगातार पार्टी के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच मिहिर गोस्वामी की यह मुलाकात भी पार्टी को असमंजस में डाल चुकी है।