देश के विभिन्न हिस्सों में जिला का नाम रोशन कर रहे उत्तर दिनाजपुर के अनानास

134

उत्तर बंगाल से चोपड़ा का अनानास दूसरे राज्यों में निर्यात किया जा रहा है। हर साल उत्तर बंगाल के स्वादिष्ट अनानास उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में जा रहे हैं। चोपड़ा के कच्चे अनानास हर दिन बड़ी खेप में दूसरे राज्यों में पहुंचाए जा रहे हैं। हालांकि चोपड़ा इलाके में अनानास की खेती पहले की तरह नहीं हो रही है। किसानों ने बताया कि अनानास की खेती में रासायनिक खाद की कीमत बढ़ने व उस तुलना में अनानास का दाम नहीं मिलने के कारण कई किसानों ने अनानास की खेती कम कर दी है। फिलहाल चोपड़ा इलाके से कच्चा अनानास लॉरी से दिल्ली, लखनऊ, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में पहुंचाया जा रहा है। अनानास किसान शबेद आलम ने बताया कि इस बार अनानास 13 से 17 रुपया प्रति किलो बिक रहा है। हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार कीमत ज्यादा है लेकिन अनानास किसानों का कहना है कि लागत बढ़ने से किसानों को ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा है। इसलिए, चोपड़ा में अनानास की खेती धीरे-धीरे कम हो गई है। किसानों ने इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए सहयोग की मांग की है।