अरुणाचल प्रदेश के इटानगर से हुआ रैली का आगाज , 2 अक्टूबर को दिल्ली में राजघाट पर होगा समापन
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर आईटीबीपी के भारत -तिब्बत सीमा पुलिस के ईस्टर्न फ्रंटियर की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के ईस्टर्न फ्रंटियर की ओर से अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर से साइकिल रैली शुरू हुई। रविवार को यह रैली सिलीगुड़ी पहुंची। सोमवार सुबह रैली को सिलीगुड़ी से आगे के लिए रवाना किया गया । यह रैली पटना तक जाएगी. रैली का समापन 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर होगा। आईटीबीपी के अधिकारियों ने बताया कि इस रैली के माध्यम से जनसंपर्क और आम लोगों को लेकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक शिविरों का आयोजन किया जाएगा. ड्यूटी कमांडेंट अभिनव ने कहा कि रैली आम जनता तक पहुंचेगी और साथ ही पौधारोपण सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेगी। रैली आठ अगस्त को पटना पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इस रैली में 24 जवान हिस्सा ले रहे हैं.