एम्बुलेंस और बस के बीच टक्कर में एक चिकित्स्क और चालक बड़े हादसे के शिकार होने से बाल बाल बचे। जानकारी के अनुसार चिकित्स्क देबज्योति घोष मंगलवार सुबह सात बजे इमरजेंसी कॉल आने के बाद एंबुलेंस से काम पर आ रहे थे। रास्ते में जलपाईगुड़ी शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस मोड़ पर जलपाईगुड़ी से कूचबिहार जा रही एक बस के साथ एम्बुलेंस की टक्कर हो गयी। हादसे में घायल एम्बुलेंस चालक सौमित्र राहुत ने बताया कि बस तेज गति से आ रही थी. उन्होंने अपनी और से काफी हद तक हादसे को टालने की कोशिश की बावजूद इसके बस ने पीछे से एम्बुलेंस को जोरदार धक्का मार दिया ।
इधर हादसे के बाद बस कोतवाली थाने के सामने रुक गई और यात्रियों को दूसरी बस में स्थानांतरित कर वहाँ से फ़ौरन गायब हो गयी. गौरतलब है कि फनींद्र देव प्राइमरी स्कूल शहर के इसी चौराहे पर स्थित है. सुबह से ही इस सड़क पर बच्चों व अभिभावकों की भीड़ लग जाती है.स्थानीय लोगों ने बताया अति व्यस्त इस चौराहों पर ट्रैफिक पॉइंट न होने से यहाँ अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है.