जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में घने कोहरे के बीच मंगलवार सुबह तेज रफ़्तार एक एंबुलेंस दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जाता है टायर फटने से एंबुलेंस सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पहाड़पुर मोड़ स्थित उत्तर बालापारा क्षेत्र में आज सुबह इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव देखा गया।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच में जुट गयी है। बताते चले आज सुबह से ही पूरा जलपाईगुड़ी कोहरे से ढका हुआ है. साल के अंत में मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर जलपाईगुड़ी पहाड़पुर के पास बालापारा मोड़ पर एक एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक समेत एक व्यक्ति बाल बाल बच बचा।
घटना में एम्बुलेंस वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया। आम लोगों का मानना है कि टायर फटने से यह हादसा हुआ है. एम्बुलेंस एक मरीज को लेकर सिलीगुड़ी से असम जा रही थी। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क यातायात के लिए बंद कर दी गई है।