सरकारी स्कूल में घटिया यूनिफॉर्म आपूर्ति का आरोप, अभिभावकों व शिक्षकों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

सरकारी स्कूल में अत्यंत निम्न गुणवत्ता की यूनिफॉर्म आपूर्ति को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। पतिराम के एक स्वयं सहायता समूह के खिलाफ अभिभावकों और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है। यह चौंकाने वाली घटना आठहर एफपी (प्राइमरी) स्कूल से जुड़ी है।

अभियोग है कि यशोदा रानी संघ बहुमुखी सहकारी समिति लिमिटेड नामक स्वयं सहायता समूह द्वारा सप्लाई की गई स्कूल यूनिफॉर्म घटिया गुणवत्ता की है और पॉलिएस्टर कपड़े से बनी है, जिसे स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि पॉलिएस्टर कपड़े से बनी यह यूनिफॉर्म गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए बेहद असुविधाजनक और असहनीय होगी।

इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि संबंधित स्वयं सहायता समूह की टीम लीडर ने विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे स्कूल परिसर में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई।

By Sonakshi Sarkar